¡Sorpréndeme!

Diabetes Control करना चाहते है तो सुबह उठकर पीएं Methi Dana Pani, जानें कैसे | Boldsky

2020-10-31 126 Dailymotion

Diabetes Control करना चाहते है तो सुबह उठकर पीएं Methi Dana Pani, जानें कैसे ... डायबिटीज की बीमारी से आजकल तमाम लोग ग्रसित हैं. ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित ना होने की वजह से डायबिटीज होती है. डायबिटीज दो तरह से होती है. एक जब आपके शरीर में पर्याप्त इंसुलिन नहीं बन रही हो और दूसरी तब जब शरीर में बन रही इंसुलिन के प्रति शरीर रिस्पांड नहीं कर पा रहा हो. अगर डायबिटीज में सावधानी ना बरती जाए तो ये आपकी आंखों, किडनी और दिल सब पर असर डालने लगती है.

#DiabetesControlBreakfast #DiabetesControlTips #MethiDanaPani